October 27, 2024
19

गाजीपुर जखनिया। अपने कामों के दम से जाने वाली गाजीपुर का लोकप्रिय संगठन मातृभूमि जखनिया संगठन आज जखनिया सीएससी पर चतुर्थ रक्तदान शिविर का आयोजन संगठन के सदस्यों द्वारा आयोजित की गई आपको बताते चलें कि मातृभूमि संगठन शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक तौर पर सभी जगह पर अपनी हिस्सेदारी को निभाता है उसी क्रम में आज रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करना एवं रक्तदान करना संगठन सर्वाधिक ब्लड डोनेट करने के माध्यम से जिले में अपनी एक अलग पहचान रखती है उन तमाम लोगों को जिन्हें ब्लड की आवश्यकता होती है संगठन उन्हें ब्लड दिलवाने का व देने का कार्य पूरी ईमानदारी के साथ करता है संगठन द्वारा आज इस रक्तदान शिविर में समर्पण संस्था की संरक्षिका डॉक्टर सविता सिंह भी इस मौके पर उपस्थित होकर संगठन की हौसला अफजाई किया। डॉक्टर सविता सिंह को मातृभूमि जखनिया संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया वहीं डॉक्टर सिंह संगठन के सभी कार्यों की खुलकर सराहना की मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय से उन्होंने कहा कि अगर मेरे लिए लायक कोई भी कार्य अगर हो तो संगठन हमें कभी भी किसी वक्त याद कर सकता है मैं हमेशा इस संगठन के साथ खड़ी मिलुगी। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गाजीपुर से डॉक्टर के के सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ब्लड बैंक गाज़ीपुर साकेत सिंह स्वैच्छिक रक्तदाता वी,वी सिंह, मातृभूमि संगठन के संरक्षक नीरज सिंह अजेय मातृभूमि संगठन अध्यक्ष आरिफ अंसारी उपाध्यक्ष मुकेश मौर्य अजय सिंह रिंकू प्रमोद उपाध्याय गंभीर यादव संतोष सिंह मुन्ना संतोष सिंह पंकज सिंह डॉक्टर अरविंद यादव आजाद अतुल पांडे चंद्रदीप दिनेश चौहान प्रियांशु पांडे सौरभ राय सौरभ तिवारी आलोक सिंह कमलेश यादव अजय कुमार सिंह प्रमोद यादव वेद प्रकाश पांडे गोपाल पांडे आनंद पांडे मंटू सिंह आलोक पांडे सहित तमाम लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *