September 8, 2024

सताव – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सत्ताव ब्लॉक के विभिन्न ग्राम सभा में नुक्कड़ सभा के माध्यम से राहुल गांधी के लिए जन समर्थन मांगा तथा कांग्रेस सरकार में स्थापित की गई संस्थाओं को गिनाया जिसमें प्रमुख तौर पर रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली मुंशीगंज एम्स फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज पेट्रोलियम कॉलेज तथा आईटीआई जैसी संस्थाएं कांग्रेस सरकार में बनवाई गई जिसके द्वारा जिले के काफी लोग लाभान्वित हुए हैं भूपेश बघेल ने ने बताया कि गांधी परिवार का इस जिले से लगभग 100 वर्ष पुराना नाता रहा है इस समय सरकार की अन्य कार्य नीति से छुब्ध होकर लोग कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी निगाह से देख रहे हैं कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से किसान मजदूर की लड़ाई लड़ी है तथा उनकी जिंदगी में कैसे खुशहाली लाई जाए इसके लिए निरंतर काम किया है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी पर ऑफर होते दिखे और उन्होंने बताया कि यह सरकार सिर्फ किसान नौजवानों के साथ छलावा करने का काम किया है भूपेश बघेल ने कहा कि आज 2 करोड़ रोजगार कहां है जो प्रधानमंत्री जी ने कहा था आज 10 वर्ष को होने को है किसानो की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई भूपेश बघेल ने बताया कि सरकार ने इलेक्ट्रोल बांड के नाम पर देश को लूटने का काम किया है इस सरकार में सिर्फ दो ही लोग हैं एक अमीर और दूसरा गरीब इस सरकार की ऐसी योजनाएं थी जिसे अमीर और अधिक अमीर होता गया और गरीब और अधिक गरीब होता इन्होंने भारत में पूंजी पत्तियों के 16 लाख करोड रुपए माफ करने का काम किया है इलेक्ट्रोल बांड के अंतर्गत बीफ कंपनियों से ढाई सौ करोड रुपए लेने का काम किया आप देश में गैस सिलेंडर के क्या रेट है गरीब आदमी की हैसियत नहीं है क्यों ₹1200 लेकर सिलेंडर को भर सके आज डीजल पेट्रोल का रेट ₹100 के पार है ₹200 कमाने वाला मजदूर कहां से ₹1200 का सिलेंडर भरवाएगा वह अपनी गाड़ी में ₹100 का पेट्रोल डलवा पाएगा भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार बनने पर हम मातृशक्ति जो देश में आधी आबादी हैं उनको 8500 रुपए हर महीने देने का काम करेंगे जो साल का ₹100000 होगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पास ना ही तो कोई विजन है ना ही कोई काम सिर्फ हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत की राजनीती करने वाले लोग हैं भूपेश बघेल ने बताया कि सरकार बनने पर हम किसानों के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित करेंगे भारतीय जनता पार्टी के 5 किलो राशन देने वाले मुद्दे पर भूपेश बघेल ने बताया कि यह योजना कोई मोदी सरकार की योजना नहीं है यह इससे पहले कांग्रेस की दी हुई योजना है इनके पास देने के लिए अपनी कोई योजना नहीं है क्या कांग्रेस सरकार में राशन नहीं मिलता था कि कांग्रेस सरकार में कॉलोनिया नहीं बनती थी इन्होंने कांग्रेस के द्वारा चलाई गई योजनाओं का सिर्फ नाम बदलने का काम किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *