ललितपुर। वृहद वृक्षारोपण अभियान-2024 के अंतर्गत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम सिंदवाहा में जल जीवन मिशन के प्लांट में कल्पतरु प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा राहत चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित सभी उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों व आमजन ने वृक्षारोण किया, जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कर लोगों से अपील की कि एक पेड़ मॉ के नाम लगायें और इसका संरक्षण करें। जिलाधिकारी ने बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किया। साथ ही जेएमसी यूनिट द्वारा बच्चों को पौधे दिए तथा अपने घर पर वृक्षारोपण कर उसकी देखरेख कर पर्यावरण को सुंदर बनाने हेतु प्रेरित किया गया। भागीदारी एवं वृक्ष बचाओ पर्यावरण बचाओ पर भागीदारी सुनिश्चित हो सके बताया गया कि वर्ष 2022 में ग्राम सिंदवाहा में 1 एकड़ भूमि पर 10 हजार वृक्ष लगाये गए थे, जो वर्तमान में जंगल का रुप ले चुके हैं, जिसका मौके पर निरीक्षण भी किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इसी प्रकार उपलब्ध भूमि पर सघन वृक्षारोपण किया जाए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा वृक्षारोपण सम्बंधी बैनर, रंगोली व पोस्टर बनाये गए।
इसी दौरान राहत चौपाल को भी आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों सहित सभी को आपदा के समय क्या करें, क्या न करें, सम्बंधी सम्पूर्ण जानकारी दी तथा आपदा राहत बचाव संबंधी पोस्टरों का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु हमारे वर्षों की क्या उपयोगिता है या महत्व होता है इस पर विस्तृत जानकारी के साथ प्लांट का भ्रमण एवं बच्चों को प्लांट से संबंधित जानकारी दी गई तथा उपस्थित विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक एवं अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव तथा आपदा विशेषज्ञ आरती सिंह, जेएमसी यूनिट के कर्मचारी अधिकारी तथा जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारी गण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ लगभग 60 विद्यार्थी एवं आपदा मित्र, आपदा सखी आदि उपस्थित रहे।