
मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज के भट्ठा बरगदहा गांव में बीते तीन दिन पहले तेंदुए ने पांच लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था, जिनमें दो लोगों का इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में चल भी रहा है l इस बीच तेंदुए को पकड़ने की ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की थी l मौके पर पहुंचे रेंजर सुरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा घटना के पश्चात मौके पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगवाया गया था l इस दौरान वन विभाग की टीम लगातार गांव में गश्त कर रही है और तेंदुए के हमले से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरुक भी कर रही है l मौके पर मौजूद वन दरोगा आदर्श कुमार और मुंशी कौशल किशोर ने बताया कि तेंदुए से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है l खेतों में समूह में ही ग्रामीणों को जाने को बोला गया है lक्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक देर रात तेंदुए की चहलकदमी भी देखी जा रही है l वनकर्मी भी लगातार गश्त कर रहे हैं l इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वन दरोगा रामसुख , वन दरोगा आदर्श कुमार, बीट प्रभारी कौशल किशोर सिंह, वाचर पंकज यादव समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे l