November 4, 2024
13

गाजीपुर – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में दिनांक 16.04.2024 को आगामी चैत्र नवरात्र पर्व पर मिलावटी एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर नवरात्र के अवसर पर तैयार होने वाले भोग/प्रसाद, सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन/विशेष अभियान चलाकर कुल 03 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है। दिनांक 16.04.2024 को विठ्ठल चौराहा मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित शशिकान्त गुप्ता के प्रतिष्ठान से साबूदाना का 01 नमूना, युसुफपुरगंज मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान गोकुल डेयरी से पनीर का 01 नमूना, शास्त्रीनगर चौराहा गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान अमूल मिल्क पार्लर से फुलक्रीम मिल्क (अमूल ब्राण्ड) का 01 नमूना। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। नमूना संग्रह की कार्यवाही आर0पी0 सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, समला प्रसाद यादव तथा शिवकुमार पटेल बहुउद्देशीय कार्मिक की टीम द्वारा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *