वाराणसी/-रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अखरी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप शेपा कालेज के सामने दक्षिणी लेन पर बीती रात कबाड़ के दुकान में विधुत शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखो का सामान जलकर खाक हो गया,आगजनी की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी अखरी मय पुलिस टीम घटना स्थल पहुँच विधुत आपूर्ति बंद कराते हुए दमकल के तीन गाड़ियों के अथक प्रयास के बाद दो घण्टे में आग पर काबू पाने का कार्य किये।प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजातालाब थाना क्षेत्र के काशीपुर देऊरा गांव निवासी राम भरोस गुप्ता ने अपना कबाड़ का दुकान रोहनिया क्षेत्र के ओढ़े/खुशीपुर गाँव के बॉर्डर पर खोला था जहाँ क्षेत्र के अनेकों गाँव मे फेरी करने वाले लोग रद्दी व कबाड़ लाकर गुप्ता के दुकान पर बेचते थे,कबाड़ के दुकान पर दुकान संचालक राम भरोस गुप्ता,तुलसी राम,गोलू व सुनील प्रतिदिन सोते थे लेकिन बीती रात राम भरोस गुप्ता,तुलसी राम सोये थे कि बीती रात अचानक कबाड़ के दुकान में आग लग गयी।दुकान संचालक ने आगजनी की सूचना तत्काल रोहनिया पुलिस को दी सूचना मिलते ही अखरी चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला मय पुलिस टीम के साथ मंगलवार भोर 2 बजे के लगभग आगजनी स्थल पहुँच विधुत आपूर्ति बंद कराते हुए दमकल विभाग को सूचित किये जिसके बाद दमकल विभाग से तीन गाड़िया आकर दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।वही पीड़ित के अनुसार आगजनी में लगभग दस से पन्द्रह लाख की क्षति हुई है और वह नामजद मुकदमा दर्ज कराने की बात कहा उसका आरोप था कि जो आग लगाया है उसके भागते हुए तुलसी राम ने देखा है मीडिया कर्मी जब कुछ जानकारी लेना चाहा तो पीड़ित के द्वारा हिला हहवाली का पाठ पढ़ाते नजर आया और फोन काट दिया जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।वही इस बाबत चौकी प्रभारी अखरी ओम नारायण शुक्ला का कहना रहा कि प्रथम दृष्टया आग विधुत शार्ट सर्किट के वजह से लगना पाया गया,आगजनी में लगभग दो से ढाई लाख की क्षति हुई है,पीड़ित द्वारा जिस भी प्रकार की तहरीर दी जायेगी उस अनुसार सीसीटीवी फुटेज इत्यादि की जाँच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।