September 18, 2024

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l
जन सामान्य को फाइलेरिया एवं कृमि रोग से मुक्ति प्रदान किये जाने के उद्देश्य आज से लेकर 3 सितम्बर तक संचालित होने वाले सामूहिक दवा सेवन अभियान (एमडीए) का ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह विसेन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मे फीता काटकर व स्वयं दवा खाकर अभियान की शुरूआत की। अधीक्षक डा.एन.के.सिंह ने बताया कि फाइलेरिया अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि आमजन में फाइलेरिया को लेकर जागरूकता का संचार हो तथा उन्हें इस बात की अवश्य जानकारी होनी चाहिए कि दवा की खुराक लेते समय उन्हें क्या सावधानी बरतनी चाहिए। 10 अगस्त से सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है। यह दवा दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है। फ़ाइलेरियारोधी दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शिव सहाय सिंह, बीपीसीएम राम प्रताप बीपीएम आदित्य गुप्ता, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, शिवानन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *