November 26, 2024
14

भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन सिंभावली सहकारी गन्ना विकास समिति में किया गया पंचायत में किसानों के अहम मुद्दे उठाए गए पंचायत का संचालन सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली और अध्यक्षता महेशपाल चौधरी ने की किसानों की सभी समस्याओं का ज्ञापन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को दिया गया जिला प्रवक्ता कुँवर खुशनूद ने जानकारी देते हुए बताया कि भाकियू टिकैत द्वारा जिला अधिकारी और कृषि अधिकारियों को ज्ञापन द्वारा मांग करने के बाद भी जनपद हापुड़ में सरसों क्रिया केंद्र नहीं खोले गए है जिस कारण किसान लगभग 1000 रूपए प्रति कुंतल बाजार में लूटने के लिए मजबूर है !आविलंब सरसों खरीद और बेचने के लिए क्रयकेंद्र नही खोले गए तो अन्यथा भकियू सरकारी दफ्तरों की तालाबंदी करके आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा इसके साथ ही आवारा पशु अत्यधिक आतंक है जिनके द्वारा फसले उजाड़ी जा रही है और जिनके द्वारा टक्कर मारकर जनहानि हो रही है अविलंब आवारा पशुओं की धर पकड़ कराई जाए।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा किसानों द्वारा शिकायत मिल रही है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा किताबें व ड्रेसों के लिए अपनी पसंदीदा दुकानों को चिन्हित कर कमीशन के लिए जनता को लूटा जा रहा है जिसको अविलंब जिला प्रशासन द्वारा कोई भी योजना बनाकर जनता को ड्रेस और किताबों की कीमत से बचाया जाए लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) का कोई भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव नहीं लड़ाएगा वही शुगर मिल द्वारा पेराई सत्र 2023/24 गन्ना बकाया भुगतान अविलम्ब कराया जाए।*
पंचायत में नीलम त्यागी जिला संरक्षण पीके वर्मा, शब्बू चौधरी, गुजराल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अमजद खान कैपटन राजेश चौधरी, अनिल त्यागी, पालूराम सिंह, प्रधान आरिफ अली, आजाद तोमर, जिला सचिव चौधरी ओमवीर सिंह, श्याम सुंदर त्यागी,प्रदीप चौधरी, विनोद शर्मा, सुशील त्यागी, इंतजार खां, शाहिद खान सुदेश कुमार, बिल्लू त्यागी, दिनेश त्यागी, कृष्णपाल सिंह, नौशाद अली, विकास शर्मा, सुदेश पाल सिंह, अर्जुन चौधरी, चंद्रशेखर, कृष्णपाल सिंह, एहसान अली, सुनील त्यागी, जावेद अली, सुरेंद्र शर्मा, जय भगवान त्यागी, रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, रईस खान, सुरेंद्र यादव, वकार खान, इंतजार खां, शोभा देवी, सरिता देवी, राज बीरी देवी, राजा चौधरी आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *