अगौता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया
बुलंदशहर/बुद्धवार को अगौता किसान सहकारी समिति पर वार्षिक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के काफी किसान मौजूद रहें समिति के चेयरमेन रवि शर्मा ने बताया कि कोई भी किसान अपने खेतों में पराली नहीं जलाएगा इससे वायु प्रदूषण के साथ-साथ खेती की उर्वरता शक्ति भी कम होती है जिससे हमारी पैदावार में भी काफी फर्क पड़ता है और फसल में रोग अधिक होने का खतरा भी बना रहता है तथा जिन किसान भाईयों पर सोसायटी का बकाया भुगतान है वह भी जल्द से जल्द जमा करा दे यह समिति आपकी सेवा के लिए है अगर आप समिति का पैसा जमा नही करोंगे तो यह समिति बन्द हो जायेगी तथा हमारी समिति जल्द ही ऑनलाइन होने वाली है जिससे किसान भाई अपने मोबाइल पर ही अपनी समिति की जानकारी देख सकते हैं तथा अगौता में जल्द ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने वाला है इस औषधि केंद्र में 30% के हिसाब से ही दवाई उपलब्ध होती हैं समिति के सचिव मुकुल अग्रवाल व जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा किसानों ने सरकार से आग्रह किया कि हमारी समिति पर नैनो यूरिया व नैनो डीएपी नही आनी चाहिए इसका छिडकाव करने से बुजुर्ग किसानों को काफी परेसानी होती है इसलिए यह बंद होनी चाहिए तथा हमारी समिति पर जरा सी बरसात होने पर ही समिति में पानी भर जाता है पानी की निकासी की जायें तथा समिति पर लाइट लगायी जा