भदोही। नगर मोहल्ला जमुंद स्थित किड्स वैली पब्लिक स्कूल में शनिवार को क्लास 8 के छात्र-छात्राओं की विदाई के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी छात्र-छात्राओं द्वारा तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत, संगीत, नृत्य व हास्य व्यंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। छात्रों व छात्राओं ने अलग-अलग नृत्य और संगीत की मनोहारी प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। सभी ने खूब जमकर रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। वहीं 8वीं के भी छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सभी ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से खूब धमाल मचाया और माहौल को पूरी तरह से खुशनुमा बना दिया था। दोपहर बाद से शुरू हुआ यह कार्यक्रम शाम तक चलता रहा। आठवीं के सभी छात्र सूट पहनकर स्कूल पहुंचे थे तो वहीं छात्राएं लहंगा व रंगबिरंगी सूट में दिखीं। जहां पर जूनियर छात्रों ने उनके ऊपर फूल की पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया। आठवीं के बच्चों का स्कूल में आगमन होता रहा। वहीं उनके लिए स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम उधर चलता रहा। अंत में 7वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा आठवीं के सभी छात्रों को उपहार भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को लजीज व्यंजन खिलाकर विदाई दी गई। स्कूल से पास किए गए सभी छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर हौसला अफजाई की गई तो वहीं स्कूल के मैनेजर सदन लाल गुप्ता व प्रिंसिपल सुनील कुमार गुप्ता ने अपने पंक्तियों के माध्यम से कार्यक्रम में चारचांद लगा दिया।
इस मौके पर स्कूल की प्रिया गुप्ता, मानसी गुप्ता, सदरुन्निशा, सलमा मैडम, फरहीन, तरन्नुम, शफक, जैनब, जीनत, सबीना, साहिबा आदि विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहें।