October 30, 2024
12

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में कुल 23 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए । इनमें चंदा देवी पत्नी देवानंद निवासी ग्राम उचौरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर ससुराल पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई साधना शर्मा पत्नी आकाश शर्मा निवासी ग्राम इतोरा लारपुर थाना कोपागंज जिला मऊ की शिकायत थी कि उनके पति व ससुर शराब पीकर आए दिन उन्हें प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल के पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई राधेश्याम खरवार पुत्र सुरेश खरवार निवासी भंवरपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनकी पत्नी आए दिन बिना बताए घर से बाहर चली जाती है इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई निशु सिंह पत्नी श्री पंकज सिंह निवासी गंगौली थाना केराकत जनपद जौनपुर की शिकायत थी कि उनके पति का नाजायज संबंध उनके भाभी के साथ है इस पर पति-पत्नी व ससुराल के पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई मीना देवी पत्नी लोकनाथ निवासी फिरोजपुर थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके सास ससुर आए दिन उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर ससुराल के पक्ष के लोगों को समझा कर विदाई करवाई गई प्रिया कुमारी पत्नी सुभाष चंद निवासी जैतपुर ढेलवा थाना नंदगंज जनपद गाजीपुर की शिकायत की उनके पति आए दिन शराब पीकर उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति-पत्नी को समझा कर विदाई करवाई गई लालसा देवी पत्नी वनपत चौधरी निवासी जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उनके साथ ससुर व उनके पति आए दिन उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों को समझ कर विदाई करवाई गई पांच पारिवारिक विवाद में कुशलता के बाद बंद कर दिया गया एक पारिवारिक विवाद में विधिक कार्रवाई का सलाह देते हुए बंद कर दिया गया शेष पारिवारिक विवाद में दोनों पक्ष के उपस्थित न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र सोनिया सिंह सरिता गुप्ता महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी नीतू मिश्रा उप निरीक्षक शशि धर मिश्रा महिला मुख्य आरक्षी सुनीता गिरी आरक्षी शिव शंकर यादव होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *