भदोही। नगर सुरियावां का स्थित प्रबोधिनी एकादशी का मेला सकुशल संपन्न हो गया। मंगलवार की रात में नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। उसके बाद मेले में आए हुए झाकियों को बाईपास चौराहे से रवाना किया गया।
इस दौरान नव युवक दल चौक, जय माता दी समिति, लायंस क्लब चौक, महाशक्ति चौकी समिति, न्यू ब्याज क्लब, मित्रों क्लब सुरियावां, अशोक नव युवा समिति, वैष्णवी चौकी समिति, श्रीराम दल चौकी समिति, श्रृंगार दुर्गा पुजा समिति, खाटू श्याम चौकी समिति, दहशत ग्रुप, बजरंग दल चौकी समिति, नयागंज चौकी समिति, बाल गोपाल चौकी समिति सहित कुल 16 समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गई। जिसमें अन्य जनपदों से आए कलाकारों ने शिव तांडव, मां काली का रौद्र रुप, राधा किशन का नृत्य, देश भक्ति दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी झांकियों को चेयरमैन ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मेला को देखते के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। पूरी रात नगर के सड़कों पर चहल-पहल रहीं।
इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अवधेश उमर, अशोक जलान, मदन जयसवाल, जटाशंकर मौर्य, विजय जायसवाल, अश्विनी साहू, मनीष जायसवाल, श्याम कौशल, अनील उमर, राजविजय गुप्ता व पंजाबी मोदनवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें। युवा समाजसेवी रोहित विनय चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।