बच्चों का कराया गया एक्सपोज़र विजिट

0 minutes, 0 seconds Read

सोनभद्र। बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण की समझ को बेहतर बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर करमा ब्लॉक के कक्षा 6,7 व 8 के 100 बच्चों का एक्सपोज़र विजिट कराया गया, जिसमें बच्चों को सर्वप्रथम फासिल्स पार्क सलखन का भ्रमण कराया गया। बच्चों को विज्ञान एआरपी राधेश्याम पाल, एआरपी राजकुमार मौर्य, एआरपी नवीन कुमार राय, आशीष निरंजन, विज्ञान शिक्षिका रानी अनुपम सिंह, दीपक, भगवानी व अन्य शिक्षकों ने बच्चों को जीवाश्म दिखाकर उसके बारे में बताया व समझाया। बच्चों ने भी काफ़ी रुचिपूर्ण व उत्साहपूर्वक वहाँ पर जीवश्म के बारे जाना। उसके बाद बच्चों को डाला सीमेंट फैक्ट्री का भ्रमण कराते हुए सभी बच्चों को सीमेंट बनने की प्रक्रिया के बारे में बताया व समझाया गया। इसके पश्चात् सभी बच्चों को रिहन्द बाँध का भी भ्रमण कराया गया, जहाँ बच्चों को वहाँ के टेक्निशियन व शिक्षकों के द्वारा पानी से बिजली बनाने की प्रक्रिया का दिखाते व समझाते हुए उन्हें पानी से बिजली बनाने की प्रक्रिया को भी दिखाया व समझाया गया। सभी बच्चे बहुत ही जिज्ञासु और उत्साहित दिखे। इस भ्रमण कार्यक्रम में एआरपी राजकुमार मौर्य, एआरपी राधेश्याम पाल, एआरपी नवीन राय, आशीष निरंजन, अनवर हुसैन, देवेंन्द्र, अभिषेक, नितेश, शिव पूजन, रानी अनुपम, भगवानी,छाया, मनीष पटेल, दीपक सहित सभी भ्रमण करने वाले बच्चे भी उपस्थित रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *