कालपी। गुरुवार को भूतपूर्व सैनिकों ने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी देकर प्रशासनिक कामकाज में सहयोग का भी आश्वासन दिया।
भूत पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की टीम ने गुरुवार को वरिष्ठ संरक्षक कमांडर अनूप कुमार मेहरोत्रा (नौसेना मेडल गैलंट्री अवॉर्ड विजेता) की अगुवाई में तहसील के एसडीएम सुशील कुमार सिंह राजावत (92 इंजीनियर रेजीमेंट) से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं की जानकारी देकर निस्तारण कराने की मांग की। इस मौके पर एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि वह खुद पूर्व सैनिक है और पूर्व सैनिकों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझता हूं कभी भी किसी पूर्व सैनिक को कोई भी समस्या होती है तो वह कभी भी मुझसे मिल सकते हैं। वही पूर्व सैनिकों ने क्षेत्राधिकारी डाक्टर देवेन्द्र पचौरी से भी मुलाकात की और कानून व्यवस्था में सहयोग दिए जाने का वादा भी किया। इस मौके पर एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष कैप्टन छेदा सिंह, महेवा ब्लॉक संयोजक हवलदार जितेन्द्र सिंह सरदार, चुर्खी क्षेत्र संयोजक हवलदार अमर सिंह पाल, आटा क्षेत्र संयोजक हवलदार कौशलेंद्र सिंह जादौन, कदौरा क्षेत्र संयोजक हवलदार जगराम प्रजापति, नायब सूबेदार दिनेश कुमार निगम, हवलदार कल्लू सिंह हवलदार, धर्मवीर सिंह हवलदार, लल्लन सिंह हवलदार, जितेन्द्र सिंह हवलदार, भूपेन्द्र सिंह चौहान नायक, यशपाल सिंह हवलदार, विजय सिंह हवलदार, रामस्वरूप हवलदार, राधा कृष्ण सहित अधिक संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।