जरवल/बहराइच। आखिर नगर पंचायत जरवल के जिम्मेदारों को हो क्या गया ? सूत्रों की माने तो यहां के अधिकारी ही नही निकाय के कर्मचारी भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन से अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाते जिससे इस निकाय मे मंगवाई गई बायोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन भी मात्र शो पीस बनकर रह गई है। सूत्र बताते है की इस निकाय मे कहा ई ओ है कहा कर्मचारी है फरियादियों को कुछ पता ही नही चलता जिससे एक ही काम के लिए निकाय के महीनो चक्कर लगाने पड़ते है।विश्वस्थ सूत्रों की माने तो जरवल के इस अजूबे निकाय के कर्मचारियों का न तो मोबाइल नम्बर ही पता है न ही कौन से टेबल पर कौन से कर्मचारी को निकाय के अधिकारी कहा नियुक्त किए हैं किसी फरियादी को कुछ नहीं पता। हैरत तो इस बात की है की इस निकाय के जिम्मेदारों ने जनता की सहूलियत के लिए नोटिस बोर्ड पर किस कर्मचारी का पद व मोबाइल नम्बर तक चस्पा नही किया है कि कौन कर्मचारी फील्ड में है कौन कर्मचारी आफिस मे है फरियादियों को कुछ पता ही नही चलता जिससे फरियादी फरियाद किससे करे ये सवाल यहां की रियाया के दिलो दिमाग मे एक यक्ष प्रश्न उभर कर आ रहा है उस पर भी इस निकाय के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे जिसको लेकर आए दिन हो हल्ला भी कम नहीं होता है।