उद्यमियों को न हो कोई परेशानी, उठाए आवश्यक कदम: डीएम
जिला उद्योग बंधु समिति की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
ज्ञानपुर,भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिलास्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जहां पर डीएम ने अधिकारियों को उद्यमियों की हर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान डीएम ने बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों पर की गई सभी कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। साथ जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किए गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि बैठक का उद्देश्य उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करना है। प्रत्येक बिंदुओं की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा संबंधित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में नगर पालिका परिषद भदोही के अंतर्गत मुल्ला तालाब स्टेशन रोड से पानी निकासी के लिए पाइपलाइन डालने के संबंध में, अयोध्यापुरी में तालाब का सौंदर्यीकरण, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत खमरिया के वार्ड नंबर 5 में जल निकासी के अभाव में आवास तथा कालीन कंपनी के पास जमा गंदा पानी के निकासी के संबंध में, उप जिलाधिकारी औराई, मैंब ऊलेन प्राइवेट लिमिटेड के भूमि संबंधी प्रकरण व माधोसिंह से घोसिया सर्विस लेने के संबंध में, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ज्ञानपुर सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए डीएम ने निर्देशित किया।
इस मौके पर उपायुक्त उद्योग सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी व व्यापारी मौजूद रहें।