November 26, 2024
Photo - 7

उरई। जुलाई माह के प्रथम दिवस पर शासन के निर्देशानुसार विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण विधालय को फूल माला और गुब्बारों से सजाया गया। सर्वप्रथम एसएमसी सदस्य गण, ग्राम प्रधान प्रशांत कश्यप, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष कुमार और एआरपी दिनेश कुमार यादव जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवप्रवेशी बच्चों का माल्यार्पण और टीका लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अध्यापक देवेंद्र सिंह ने किया। देवेंद्र सिंह ने बच्चों को प्रतिदिन समय से आने के लिए कहा जबकि सहायक अध्यापक गिरिन्द्र कुमार ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि आप बच्चों को निर्धारित पुस्तकों और अध्ययन सामग्री के साथ विद्यालय भेजें साथ ही प्र अ अशोक वर्मा ने कहा कि बच्चों का दायित्व है कि वह नियमित रूप से विद्यालय आवें और दिया गया। गृह कार्य समय से पूरा करके उसे याद भी करें। एआरपी दिनेश यादव ने बच्चों को स्वागत संस्कार की परंपरा के महत्व के बारे में बताया और साथ ही कक्षा दो के बच्चों का पर्यवेक्षण किया जिसमें बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान और एसएमसी अध्यक्ष ने बच्चों को प्रतिदिन आने के लिए और शिक्षकों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। अंत में नव प्रवेशित बच्चों को और जागरूक अभिभावकों को उपहार दिये गये। अंत में सभी बच्चों और अभिभावकों को मिष्ठान और खीर वितरित की गयी। इस अवसर पर शिक्षा मित्र अखिलेश पांडे, शिक्षा मित्र विनोद कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अभिभावक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *