सोनभद्र। श्री एकेडमी पसही कलां राबर्ट्सगंज में श्री कृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यालय के प्रबंध-निदेशक डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय, प्रबंधक अजेय कुमार पाण्डेय एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती संजू शर्मा जी ने भगवान श्री कृष्ण का षोडषो प्रकार से पूजा अर्चना किया, तत्पश्चात् भगवान श्री कृष्ण की भव्य आरती भी की गई। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रभु श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को धारण करना बड़ा ही मनमोहक लग रहा था। इस अवसर पर छात्रों द्वारा मंत्र-मुग्ध करने वाला भजन एवं नृत्य संगीत में प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रबंध-निदेशक डॉ० अनिल कुमार पाण्डेय एवं प्रबंधक अजेय पाण्डेय जी ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि, विद्यालय एक नींव का पत्थर है जिसके ऊपर विद्यार्थी रूपी इमारत टिकी होती है। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के गुरुकुल में शिक्षा ग्रहण करने की कथा के ऊपर सविस्तार से चर्चा की। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती संजू शर्मा जी ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी सौम्या सिंह ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम विद्यालय के वरिष्ठ शैक्षणिक सलाहकार राकेश त्रिपाठी और एकेडमिक हेड मो० आदिल के दिशा- निर्देशन में संम्पन हुआ। इस मौके पर राघव मणि मिश्रा, श्याम नारायण पाठक, पूजा, चंपा, प्रतिक्षा, प्रगति, प्रिया गुप्ता, आरती मिश्रा, अनीता, अर्जुन सिंह, बसंत, अक्षय, आशुतोष, इंद्रजीत, अमित मिश्रा सुजीत, राज इत्यादि लोग उपस्थित रहे।