July 27, 2024

वाराणसी 28 मार्च,2024; मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर/ ई.एन.एच.एम. एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के ई.एन.एच.एम. विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी 11 स्टेशनों पर स्थित कुल 123 फ़ूड स्टालों एवं जन आहार केंद्र पर स्टैण्डर्ड साइज़ के दो रंगों का डस्टबिन (हरा रंग- गीला कूड़ा (जैविक अपशिष्ट), नीला रंग- सुखा कूड़ा (अजैविक अपशिष्ट)) शतप्रतिशत पीवीसी डस्टबिन कवर के साथ लगा दिया गया है । इसके लगाये जाने से फ़ूड स्टालों एवं जन आहार केंद्र पर साफ-सफाई में काफी सुधार देखने को मिलेगा एवं कवर युक्त डस्टबिन लगाये जाने से फ़ूड स्टालों पर मख्खियाँ नही लगेगी जो स्वास्थ्य एवं हाईजिन के दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी होगा साथ ही साथ स्टेशन की साफ-सफाई की गुणवत्ता को बनाये रखने में मदद मिलेगी । वाराणसी मंडल में ई.एन.एच.एम. विभाग के अंतर्गत आने वाले बनारस,वाराणसी सिटी,प्रयागराज रामबाग,आजमगढ़,मऊ,गाजीपुर सिटी,बलिया,भटनी,देवरिया सदर,सीवान एवं छपरा स्टेशनों पर ई.एन.एच.एम. विभाग द्वारा तीन रंगों का कूड़ापात्र क्रमशः हरा रंग- गीला कूड़ा (जैविक अपशिष्ट), नीला रंग- सुखा कूड़ा (अजैविक अपशिष्ट) एवं पीला रंग – खतनाक अपशिष्ट (इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट, कांच/शीशा, पेन्ट इत्यादि) हेतु पूर्व में लगाया जा चूका है । यात्रियों को लगातार बैनर/पोस्टर एवं उद्घोषणा के माध्यम से गीला कूड़ा, सुखा कूड़ा एवं खतनाक कूड़ा निर्धारित कूड़ेदान में डालने हेतु जागरुक किया जा रहा है साथ ही साथ सम्बंधित कूड़ापात्र पर यात्रियों की जानकारी हेतु स्टीकर चस्पा किया गया है, इसके साथ ही उक्त स्टेशनों पर सफाई पर कड़ी निगरानी की जा रही है तथा स्टेशन परिसरों में गन्दगी फ़ैलाने पर स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा अर्थदण्ड भी लगाया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *