डिबाई।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन विकास खण्ड दानपुर के वीधम्बर सिंह लोधी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख आनंद लोधी,राजकीय आई टी आई के प्रधानाचार्य शुभम चौधरी,वीधम्बर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य,ओमबीर सिंह एवं जिला प्रबंधक तनु शर्मा के द्वारा किया गया।रोजगार मेले में डीबीजी टेक्नोलोजी, सुभरोज़, टीडीएस प्लेसमेंट, S&N स्टॉफिंग सोलुशन, कुल 4 कंपनियों ने प्रतिभाग किया l रोजगार मेले के दौरान 115 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर साक्षात्कार दिया जिसमें 70 अभ्यर्थियों का प्रतिभागी कंपनियां द्वारा चयन किया गया l इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आनंद लोधी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया तथा सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की l इस अवसर पर कोशल विकास केन्द्रों से शरद कुमार लोधी,मुकेश कुमार लोधी,एन पी सिंह बघेल,साहब सिंह लोधी,पंकज लोधी,ललित,हिमान्शु ,अरविन्द लोधी ,बबलू आदि उपस्थित रहे !