May 20, 2024
Emphasis given on development works in the meeting held with the Board Area Panchayat

Emphasis given on development works in the meeting held with the Board Area Panchayat

बोर्ड क्षेत्र पंचायत के साथ संपन्न हुई बैठक में विकास कार्यों पर दिया गया जोर
मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास सहित योजनाओं का पहुंचाएं लाभ
29 जनवरी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पर पात्रों को करें चिन्हित
सोनभद्र। सदर ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा की गई। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने को क्षेत्र पंचायत सदस्यों से की अपील। वही श्री रावत ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन सहित तमाम योजनाओं से वंचित पत्रों को चिन्हित कर अपने-अपने क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत उनका लाभ दिलाने का कार्य करें और योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य करें जिसके लिए सभी छत पंचायत सदस्यों से अपील करते हुए आगामी 29 जनवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अपने-अपने क्षेत्र से चिन्हित कर के वर वधु को संबंधित समाज कल्याण विभाग हो या अथवा ब्लॉक पर डाटा अपलोड कराये। जिससे कि, उनकी विवाह संपन्न हो सके। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा कच्चे पक्के नाली सड़क व अन्य प्रस्ताव पर मंजूरी हुई और सभी बिल पास हुए बैठक में आए सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह द्वारा आभार व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छे देखकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएम गुरु प्रसाद मौर्य, कृषि अधिकारी ऑडियो पंचायत अनिल सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधीर श्रीवास्तव, मंगल सिंह, अवधेश त्रिपाठी, मुलायम सिंह यादव, जालिम, अवध त्रिपाठी, जयप्रकाश मौर्य , संतोष मौर्य, दिलीप पटेल, पिंकू पांडेय, बच्चा यादव एवं राजू भारती मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *