November 25, 2024
2

सासनी-7 अगस्त। विद्युत राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वितरण खण्ड तृतीय सासनी के अधीन 33/11 के वी कौमरी के गाँव निनामई एंव नगला पोपा के अंतर्गत संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बकाएदारों के कनैक्शन काटे तथा केबिलें जब्त कीं। वहीं लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र बकाया बिल जमा करने की हिदायत दी।
बुधवार को चलाए गये विद्युत राजस्व वसूली अभियान में खण्ड के अधीन सुरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी- तृतीय सलेमपुर एंव उपखंड अधिकारी सासनी डी के शर्मा एवम दोनों उपखंड के अधीन समस्त अवर अभियन्ता अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अभियान के दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गई अठानवे उपभोक्ताओं की सर्विस केबल परिसर के बाहर की गई। चार उपभोक्ताओं के मीटर परिसर के बाहर किए गए। चार उपभोक्ताओं की उपभोक्ताओं की सहमति से भार वृद्धि की गई। वहीं दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थाई रूप से काटे गए। पैंसठ हजार की राजस्व वसूली की गई। एक सौ पैंतीस के तहत इक्कीस लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई तथा एक सौ उन्यासी परिसर चेक किये। इस दौरान लोगों की विद्युत अधिकारियों से नोंक झोंक भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *