November 28, 2024
15

गाजीपुर। जिले के सभी क्षेत्रों की बिलिंग बंद कर मीटर रीडर हड़ताल कर दिए है हम बता दे की पिछले 30 माह से मेसर्स स्टर्लिंग टेक्लोनाजी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड बिलिंग का कार्य करवा रही है जिसमे मीटर रीडर सुनील यादव,प्रेम प्रकाश, बरूण राय,प्रमोद यादव,मुकेश दुबे ने बताया कि जिले के लगभग 400 मीटर रीडरो के पीएफ में जमकर घोटाला किया गया है वही गाजीपुर में कंपनी के सर्किल मैनेजर के मिलीभगत से करोड़ो का पीएफ घोटाला कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिसमे सैलरी स्लिप में पीएफ के नाम पर कंपनी 1200 काटती है परंतु पीएफ अकाउंट में मात्र अभी तक सिर्फ 3 से 6 माह तक सिर्फ प्रति माह 200, 300, 400 भेजा जा रहा है जो कही ना कही घोर भ्रष्टाचार कंपनी एवम विभाग के अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है वही मीटर रीडरो को न्यूनतम श्रम विभाग के मुताबिक सैलरी नही दी जाती है किसी को 3000 तो किसी को 5000 रुपए मिलता है उसी में टारगेट पूरा करना होता है नहीं करने पर मीटर रीडरो के सैलरी में जबरदस्ती एवं मनमाने तरीके से सर्किल मैनेजर एवम जोनल हेड अखिलेश कुशवाहा के माध्यम से 1000, 2000 काटकर पैकेट में रखा जाता है जो कही ना कही हम लोगो के साथ इन दोनो के द्वारा धोखाधड़ी एवम जालसाजी किया जा रहा है और हम लोगो को गुमराह किया जा रहा है वही जब हम लोग अपना कटा सैलरी का बकाया पैसा मागते है और पीएफ मांगते है तो कंपनी से बाहर करने की धमकियां दी जाती है जिससे हम लोग प्रताड़ित एवम मानसिक रूप से परेशान है। अब हम सभी मीटर रीडर लोग सोमवार को पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मिलकर इन दलालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएंगे और अपना हक लेने के लिए शासन स्तर तक जायेंगे। वही आज एजेंडा बनाकर विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा को देकर अवगत कराया गया। अरबिंद कुशवाहा जिलाध्‍यक्ष विद्युत मजदूर पंचायत गाजीपुर ने बताया कि मीटर रिडरो द्वारा कार्य नही किये जाने की सूचना जब संघ को मिला तो हमने सभी खंडो के अधिशासी अभियंता को तत्‍काल अवगत करा दिया जिससे कि मीटर रिडरो की समस्‍या का तत्‍काल निराकरण कर कार्य सुचारू रूप से शुरू हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *