द्वारका जिला के एंटी बरगलरी सेल की टीम ने एक एक्टिव बरगलर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से मोबाइल और गोल्ड इयरिंग बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान राजू कुमार के रूप में हुई है। यह रघुवरपुरा गांधीनगर का रहने वाला है। डीसीपी अंकित सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इसकी गिरफ्तारी से डाबरी और बिंदापुर थाना के दो मामलों का खुलासा किया गया है। जब 25 मार्च को विजय एंक्लेव में हाउस थेफ्ट की एक वारदात हुई थी। जिसमें घर से तीन मोबाइल गोल्ड ईयररिंग इत्यादि चोरी हो गए थे। उस मामले में एफ आई आर दर्ज करके पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। इंस्पेक्टर विवेक मेंडोला की टीम को छानबीन के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जानकारी इकट्ठा की और फिर आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई। पुलिस टीम ने जब एक ऑटो को ट्रैक किया तो पता चला कि ऑटो ने संदिग्ध व्यक्ति को सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ा गया था। वहां से पुलिस टीम छानबीन करती हुई राजू कुमार के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में कामयाब हो गई और फिर इसे पकड़ा गया।