दुल्लहपुर गाजीपुर।दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी बाजार अपने आप में एक पहचान रखती है। सिखड़ी बाजार हमिद मार्ग पर बसा हुआ है जो दर्जनों गांव को जोड़ते हुए एक अच्छा खासा बाजार रहा है। सिखड़ी बाजार के पास स्थित प्रतिष्ठित पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज के पास खम्मा टूटकर नीम के पेड़ पर जाकर अटका हुआ है। जिस पर आज भी बिजली का तार के सहारे घरों तक बिजली दौडाई जा रही है। पशु डॉक्टर रामविलास यादव के आवास के पास स्थित नीम के पेड़ के पास रखा खंबे को जमीन पर नहीं गाड़ा गया,इस तरह छोड़ दिया गया और बिजली के तार को नीम के पेड़ पर ही बांध दिया गया। इसके अलावा एक और खंभे जो नीचे से क्षतिग्रस्त है। मामूली आंधी आने से पेड़ की डाली हिलने से तार टूट कर सीधे सड़क पर गिरने का डर तो वहीं क्षतिग्रस्त खंबे का टूटने का डर लोगों के लिए हमेशा बना रहता है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता के लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया लेकिन आज तक ऐसी समस्याओं का समाधान नहीं किया।
लोगों ने समस्या की जल्द समाधान का किए मांग स्थानीय के डॉक्टर रामविलास यादव, वीरेंद्र यादव,रमेश यादव, बाडू यादव,पवन यादव,अभय यादव,विजय सहाय, देवेंद्र चौहान,चंद्रजीत, सुभाष, मंशा देवी, शीला देवी, अंजनि तिवारी, मंटू जी सहित अन्य लोगों ने समस्या का समाधान कि मांग किए है। बिजली विभाग की जे ई कुलदीप ने बताया कि इस समस्या की जानकारी अभी अभी नहीं मिला है इस समस्या का समाधान करने का कार्य किया जाएगा।