July 27, 2024

ललितपुर+ पंडित टोडरमल स्मारक टस्ट जयपुर के तत्वावधान में 56 वां वीतराग विज्ञान आध्यात्मिक शिक्षण शिविर के शुभारम्भ पर आज नगर में श्री जी की शोभायात्रा प्रभावना पूर्वक निकली जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति पूर्वक सम्मलित होकर पुर्याजन किया। प्रातःकाल नगर के शीतलनाथ जिनालय जगदीश मार्केट से प्रारम्भ हुई श्रीजी की शोभायात्रा में पुर्ष्याजक परिवार वग्गियों में बैठकर धर्मध्वजा लेकर चल रहे थे महिलाए सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी शोभायात्रा घंटाघर चौक वर्णी चौराहा अभिनंदनोदय तीर्थ से आयोजन स्थल स्याद्वाद बाल संस्कार केन्द्र होते हुए वर्णी जैन कान्वेंट स्कूल पहुंची जहां श्रावकों ने श्री जी का अभिषेक किया। तत्पश्चात अभिलाषा ग्रुप के डायरेक्टर मुन्नालाल जैन परिवार ने ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारम्भ किया। डा अरविन्द जैन दिवाकर परिवार के मुख्यआतिथ्य में श्रीमती उषा जैन बानौनी परिवार द्वारा मण्डप व श्रीमती शिल्पा रीना आयूशी जैन द्वारा किया गया।
उदघाटन सत्र में विद्वानो ने तत्त्ववेत्ता डा हुकुमचंद भारिल्ल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विद्वानों के साथ विद्वत्ता की बात विषय पर संगोष्ठी में विचार रखे और उनकी आध्यात्मिक शक्ति और समाज में दिए गए योगदान को प्रेरणादायी बताया। डा भारिल्ल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए विद्वानों ने कहा वह आध्यात्मिक सत्पुरूष श्री कानजी स्वामी के नौ रत्नों में से एक रहे उन्होने टोडरमल दिग जैन सिद्धान्त महाविद्यालय की स्थापना करके हजारों युवाओं को जैन दर्शन के विद्वान तैयार करने के लिए संस्थान की स्थापना की। विद्वानों ने डा भारिल्ल के जन्म दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए जीवन पर्यन्त जैन तत्व ज्ञान का प्रचार प्रसार करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यकम का संचालन परमात्म प्रकाश भारिल्ल एवं गौरव शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से पंअभय कुमार शास्त्री देवलाली, डा शान्ति कुमार पाटील जयपुर, डा मनीष शास्त्री मेरठ, सर्वज्ञ भारिल्ल, गौरव जैन इन्दौर संजय दीवान आदि ने अपने विचार रखते हुए बताया कि 11 जून तक आयोजित होने वाले शिविर में बालक वालिकाओं एवं युवाओं को जैन धर्म के मूलभूत सिद्धान्तों का ज्ञान कराया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, कैलाश चंद शास्त्री अचल, भानुकुमार शास्त्री, कमल श्री नायक मौजूद रहे। आयोजन की व्यवस्थाओं को संचालित करने में दिगम्बर जैन स्वाध्याय मण्डल के महामंत्री सुरेश जैन बानपुर, अखिलेश चौधरी शिखरचंद अनौरा, राहुल शास्त्री, विवेक जैन अभिलाषा अनुराग जैन, सुशान्त जेन गोल्डी, अंकित कठरया, नीवन नायक अनूप नजा, सौरभ अनौरा सौरभ पुजारी, वाहुवलि खजुरिया शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन सीमांत लोहिया, अजय जैन लागौन अनुराग जैन सक्षम शास्त्री आदि का योगदान मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *