September 18, 2024

ललितपुर- जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की ओर से अनिल सूरी ने किया निजी अस्पताल में भर्ती 16 माह के बच्चे को 20वीं बार रक्तदान रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह बढ़ रहा है जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष दीपक राठौर ने बताया कि आज समिति के माध्यम से अनिल सूरी ने 16 माह के बच्चे को रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि असाध्य रोग से पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को रक्तदान एक पुण्य का काम तो है ही साथ में रक्तदाता के लिए भी बहुत उपयोगी है। जैसे कि रक्तदान से शरीर में मौजूद हानिकारक आयरन को बाहर निकालता है आपके शरीर में आयरन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है ऐसे में रक्तदान करने से शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा आयरन बाहर निकल जाता है। कई अनुसंधानों के अनुसार साल में काम से कम एक बार रक्तदान करने से हार्ट अटैक की संभावना 88प्रतिशत तक कम हो जाती है। खून में आयरन की अधिक मात्रा ब्लड वेसल्स को ब्लॉक कर देती है जिसकी वजह से हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है। समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर को जानकारी मिली कि निजी अस्पताल में भर्ती 16 माह के बच्चे को अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता है। पिता का ब्लड ग्रुप उसके बच्चे के ब्लड ग्रुप से मैच नहीं हुआ और बच्चे की मां का हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें ब्लड देने से मना कर दिया था इस कठिन परिस्थिति में बच्चे के माता-पिता अपने बच्चे के लिए ब्लड को काफी परेशान हो रहे थे। जब इस बच्चे की सूचना समिति के अध्यक्ष को फोन के माध्यम से प्राप्त हुई तो उन्होंने तत्काल अपने सहयोगी मित्र अनिल सूरी से संपर्क किया और संपर्क करने के कुछ ही मिनट में उन्होंने ब्लड बैंक पहुंचकर 16 माह के बच्चे को रक्तदान करके सच्ची मानवता की विशाल पेश की और कहा कि रक्तदान वह दान है जिसका कोई मोल नहीं है रक्तदान से बढ़कर इस दुनिया में और कोई महादान नहीं है रक्तदान करने से हम कई जिंदगियों को बचा सकते हैं रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है हमारे शरीर में नया खून बनता है इसलिए जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता पड़े तो रक्तदान अवश्य करे। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज, कौमी एकता सेवा समिति (रजि.) के अध्यक्ष परवेज पठान, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद इमरान बंटी ताज और ब्लड बैंक से दीपेश राजा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *