November 22, 2024
Domotex will improve the condition of Indian carpet industry

Domotex will improve the condition of Indian carpet industry

डोमोटेक्स से सुधरेगी भारतीय कालीन उद्योग की स्थिति: मुकेश कुमार गोम्बर
दूसरे दिन डीसी हैंडीक्राफ्ट डॉ.बीना ने किया डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का दौरा
भदोही। डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का शुभारंभ गुरुवार को जर्मनी के हनोवर शहर में हुआ। भारतीय पवेलियन का उद्घाटन हैम्बर्ग के भारत के महावाणिज्य दूतावास सौम्या गुप्ता द्वारा किया गया था। उन्होंने भारतीय कालीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डोमोटेक्स से कालीन उद्योग की सेहत में सुधार आएगा।  इसका उन्हें पूर्ण विश्वास है। भारतीय निर्यातकों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुए मखमली व कलात्मक कालीनों की सराहना की।इस अवसर पर डॉ. बीना डीसी हैंडीक्राफ्ट ने शुक्रवार को डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का दौरा किया।  मेले में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के माध्यम से 155 निर्यातकों ने स्टाल लगाए हैं।  कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के चेयरमैन कैप्टन मुकेश कुमार गोंबर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला हस्त निर्मित कालीन और फर्श कवरिंग के लिए दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़े व्यापारिक मेले में एक है। निर्यातकों को दुनिया भर के ग्राहकों के सामने अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजार में व्यापार करने के लिए एक आदर्श मंच है। कहा कि डोमोटेक्स व्यापार के कारोबारी वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। इस डोमोटेक्स कारपेट फेयर से निर्यातकों को बहुत उम्मीदें हैं। डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के दूसरे दिन भारतीय पवेलियन में विभिन्न देशों से कालीन आयातक पहुंचे। जहां पर सभी भारतीय कालीन निर्यातकों द्वारा लगाए गए स्टालों पर कालीनों को देखा और उसके बारे में पूछताछ की गई। डोमोटेक्स इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हो रही पूछताछ से सभी निर्यातक काफी खुश दिखे। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, असलम महबूब अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, गुलाम नबी भट्ट, रोहित गुप्ता सहित निर्यातक शमीम अंसारी, संजय गुप्ता, मोहम्मद अतहर अंसारी, पंकज बरनवाल, सुहेल अकबर, एजाज अहमद अंसारी, आलोक बरनवाल, अरविंद गुप्ता, मेराज अंसारी, राजीव गुप्ता, जावेद अंसारी, अब्दुल कवी अंसारी, मोहसिन अंसारी, जितेंद्र गुप्ता, रत्नेश मिश्रा, तारिक मोबिन अंसारी, नीरज बरनवाल, नितेश बरनवाल, शाहकार हुसैन अंसारी, हाजी फ़ैयाज़ नवाब अंसारी, तुफैल अहमद, मोहम्मद आसिफ अंसारी, श्यामधर यादव, मोहम्मद अरशद अंसारी पप्पू, इफ्तेखार अहमद मुन्ना, जावेद अली अंसारी, अरफा नसीम अंसारी, फिरोज अख्तर सिद्दीकी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *