September 8, 2024
DM, SP and CMO celebrated birthday by cutting cake with severely malnourished (SAM) children.

DM, SP and CMO celebrated birthday by cutting cake with severely malnourished (SAM) children.

डीएम, एसपी एवं सीएमओ ने अतिकुपोषित (सैम) बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया
उरई। 
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नरेन्द्र देव शर्मा व समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस, स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के अवसर पर पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) जिला पुरुष अस्पताल में भर्ती तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया, साथ ही बच्चों को उपहार के रुप में खिलौने 125 नग, पेंटिंग किट, किताब, कॉपी, पेन्सिल, चॉकलेट, ऊनी वस्त्र पाकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय द्वारा बताया गया कि उनके जनपद में आने के समय कुल 2193 तीव्र अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी के बच्चे थे जिसमें से अभी तक कुल 688 बच्चों को सुपोषित किया जा चुका है तथा गोद लिये आंगनबाड़ी केन्द्रों के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया था कि केन्द्रों पर भ्रमण के समय गुड़, चना, फल आदि सामग्री ले जाकर तीव्र अतिकुपोषित बच्चों को बांटे तथा बच्चों को शीध्र सुपोषित करने के लिये विशेष प्रयास किये जाये। इसके साथ ही सभी सीडीपीओ व मुख्य सेविका को निर्देशित किया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मीठी नीम व सहजन के पौधे रोपित किये जाये जिसकी मॉनीटरिंग जिला कार्यक्रम अधिकारी करेंगे और शेष तीव्र अतिकुपोषित बच्चों को विशेष प्रयासरत होते हुये शीध्र सुपोषित करायें, कार्य वास्तविक धरातल पर दिखना चाहिये। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करना तथा उनके माता-पिता एवं अभिभावकों में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरुकता लानी है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास रहेगा कि जनपद में जो भी बच्चे तीव्र अतिकुपोषित (सैम) श्रेणी में है उन्हें बेहतर इलाज एवं पोषण आहार देकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि अतिकुपोषित सैम बच्चों के 73 परिवारजनों को अभी तक दुधारू गाय सुपुर्दगी में दी गयी है। जिससे अतिकुपोषित सैम बच्चों के पोषण श्रेणी में शीघ्र सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त यह भी कहा कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी अतिकुपोषित सैम बच्चों को चिन्हित करते हुए उनके अभिभावकों को भी दुधारू गाय सुपुर्दगी में दी जायें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेन्द्र पौत्स्यायन, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/मुख्य सुविधाएँ मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *