November 22, 2024
IMG_20240306_180936

भदोही। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव तथा भदोही विधानसभा से प्रत्याशी रहे युवा नेता डीएम सिंह गहरवार बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर नवागत जिलाधिकारी विशाल सिंह का जनपद में न केवल स्वागत किया बल्कि जिले के मुख्य मुद्दों को भी प्रस्तुत करके ज्ञापन भी दिया। श्री गहरवार ने जिले की सबसे चर्चित और दुखद परिघटना औराई दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में मृतक और घायलों को मुवावजे को लेकर जिलाधिकारी को पत्र सौंपा। डीएम सिंह गहरवार ने पत्र के माध्यम से मांग किया की आधे दर्जन मृतक परिजनों को आज तक मुवावजा नही मिला है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किया गया था की मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हज़ार सहायता राशि मिलेगा किंतु दुर्भाग्य पूर्ण है की कुछ मृतकों के परिजन आज तक तहसील सहित विभागो का चक्कर काट रहे है। श्री गहरवार ने बताया कि उस समय जनपद के लोगो ने रेड क्रॉस सोसायटी फंड में लाखो रुपए दान भी किया किंतु फिर भी लोगो का ठीक से इलाज नहीं हुआ और न ही कुछ लोगो को मुवावाजा भी दिया गया। उन्होंने सरकार से मांग किया की तत्काल मुवावजा दिया जाय अन्यथा हम प्रदर्शन करेंगे और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। डीएम सिंह गहरवार ने जनपद के और भी कई मुद्दे जिसमे मुफ्त शिक्षा का अधिकार और तमाम जर्जर सड़को की हालात सुधारने हेतु पत्र दिया। श्री गहरवार ने जिलाधिकारी से मुखातिब होकर कहा की हमारे पास माला नही बस मामला है जिसका निस्तारण किया जाना आपके हाथ है, जिस पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने आश्वासन दिया की शासन के निर्देशों का पूर्ण पालन सहित जीरो टालरेंश सरकार की नीति का भी बखूबी निर्वहन किया जाएगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सर्वेश राय, मनोज दुबे, चंद्रशेखर यादव, इब्राहिम अंसारी, बड़े बहादुर सिंह, रंजित मौर्य, किशन सिंह, राकेश विश्वकर्मा, पंकज बिंद, आर्यन पाठक, बाबा सिंह, मेही यादव, शुभम सिंह, अनूप तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *