बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। कन्ट्रोल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सी-विलिज, हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप रम्या आर, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, ईओ नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमा शंकर व अन्य के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान में जनपद के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा हेतु स्थापित दूरभाष नम्बर का नम्बर 05252-297831, नानपारा का 05252-297832, मटेरा का 05252-297833, महसी का 05252-297834, बहराइच का 05252-297835, पयागपुर का 05252-297836 तथा कैसरगंज का दूरभाष नम्बर 05252-297837 है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 है। डीएम ने बताया कि कन्ट्रोल में स्थापित दूरभाष नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते है अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।