डीएम ने किया कंपोजिट विद्यालय जोरई का निरीक्षण
उन्होंने उपस्थित बच्चों से पूछे कुछ प्रश्न, सभी ने दिया प्रश्नों के उत्तर तो प्रसन्न होकर डीएम ने दिया एक बच्चे को पुरस्कार
भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी मंगलवार को ज्ञानपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय जोरई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 359 बच्चों के सापेक्ष 7 बच्चे उपस्थित पाए गए। डीएम द्वारा उपस्थित बच्चों से प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने उन प्रश्नों के उत्तर दिए। जिससे प्रसन्न होकर उन्होंने हुए एक बच्चे को पुरस्कृत भी किया गया इस दौरान डीएम ने उपस्थित समस्त अध्यापकों से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों से मोबाइल से संपर्क करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया गया कि एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। जिससे उन अभिभावकों से बराबर संपर्क बनाए रखा जाए। ताकि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जा सके। अध्यापकों द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे दूर-दराज से आते हैं। जिनको आने में कठिनाई होती है। जिससे वह विद्यालय नहीं आते है। जिसके लिए डीएम द्वारा एक नई व्यवस्था देते हुए यह निर्देश दिया गया कि उन बच्चों को ई रिक्शा से बुलाया जाए। जिससे उपस्थित बढ़ सके एवं बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। ई रिक्शा के लिए संबंधित लेखपाल को निर्देश दिया गया। विद्यालय में उपस्थित समस्त अध्यापकों से कक्षा वार बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता के बारे में पूछा गया एवं निपुण लक्ष्य की प्राप्ति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की गई। डीएम ने विद्यालय में एसएमसी की बैठक के संबंध में भी जानकारी ली। उक्त बैठक में लिए गए निर्णय के संबंध में भी तथा आगामी बैठक के बारे में भी निर्देश दिए गए कि समय से एसएमसी की बैठक कराई जाए। निरीक्षणकर्ता
अधिकारियों एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण के समय पंजिका में अपनी टिप्पणी अवश्य अंकित करें। विद्यालय में निरीक्षण पंजिका का अवलोकन किया गया। जिसमें टिप्पणी अंकित नहीं पाए जाने पर डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। समस्त रसोइयों से उनके मानदेय के संबंध में पूछा गया। माह दिसंबर तक मानदेय प्रेषित किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। रसोइयों द्वारा मानदेय बढ़ाने के संबंध में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया।