डीएम ने उत्तर प्रदेश दिवस का किया शुभारंभ
उत्तर प्रदेश दिवस राजकीय इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया
सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे: डीएम
रायबरेली
जनपद के राजकीय इण्टर कॉलेज में उत्तर प्रदेश दिवस 2024 हर्षोल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे। इसके लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश दिवस में प्रतिभाग कर योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त कर सकते है। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उपस्थित लोगों व अधिकारियों से सरकार की योजनाओं की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि पर विशेष फोकस डाला जाये। यूपी दिवस पर आमजन व नई पीढ़ी को देश व प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये चौमुखी विकास कार्याे संकल्पों के बारे में बताया जाये। उन्होंने कहा कि जो सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर बताया कि जन समस्या निस्तारण, कानून व्यवस्था, उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट, किसानों के हितार्थ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ग्रामीण विकास योजना, पेयजल, स्वच्छ भारत मिशन, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पूजा मिश्रा, पर्यटन अधिकारी (प्रभारी) अभिनव पांडे के अतिरिक्त विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।