भदोही। संचारी रोगों से बचाव तथा इसके लक्षणों व उपचार सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत जनपद स्तर पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कलेक्ट्रेट में आमजन मानस को जागरूक कर व संचारी शपथ दिलाते हुए हरी झण्डी दिखाकर प्रचार जागरूकता गाड़ी रैली को रवाना किया। यह रैली दुर्गागंज त्रिमुहानी तक निकाली गयी एवं गोपीगंज हाईवे तक गाड़ी प्रचार रैली द्वारा जनमानस को जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने शपथ के द्वारा लोगों को जागरूक किया कि हम सभी अपने गॉव, ब्लाक, जनपद व देश को रोगमुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है”। हम सभी व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेगे, अपने घर के पास साफ-सफाई का ध्यान रखेगें। अपने गॉव और मुहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा सामुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। संचारी रोग हमारे गॉव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम सभी भदोहीवासी हर सम्भव प्रयास करेंगे कि हमारे परिवार और समुदाय रोगों से मुक्त रहें। हमारे गॉव अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। संचारी रोगों की होगी हार इसके लिए उन्होंने 7 वार/उपायों से सभी को जागरूक किया कि-मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 9 माह से 12 माह के बच्चों को और दूसरा टीका 16 माह के 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत जरूर लगवायें। घरों के आस-पास साफ-सफाई रखें। मच्छर से बचने हेतु पूरी बाह वाली कमीज व पैंट पहने, स्वच्छ पेयजल ही पीये, आस-पास जल-जमाव न होने दे। कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें। व्यक्तिगत साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक व जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे द्वारा बताया गया कि जनपद भदोही में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु कुल 1355 टीमे गठित की गयी है। इसी क्रम में आज जनपद के समस्त बेसिक विद्यालयों में प्रधानों, आशा, एएनएम, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षकों, ग्रामवासियों के द्वारा जागरूकता रैली निकालकर संचारी रोग से बचाव/सुझाव पर संगोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ जनपद के सभी पीएचसी, सीएचसी, समस्त विकास खण्ड कार्यालय व अधिशासी अधिकारी कार्यालय व अन्य कार्यालय द्वारा भी संचारी रोग नियंत्रण हेतु संगोष्ठी आयोजित करते हुए जनमानस को जागरूक किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि आज से प्रारम्भ हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल व क्रियान्वयन पूरे माह 30 अप्रैल तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुखार की रोगियों की सूची आई0एल0आई0, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, क्षेत्रवार ऐसे मकान की सूची जहॉ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो। पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रति दिन प्रगति रिपोर्ट से सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। प्रदेश स्तरीय इस अभियान में जनपद के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग/ग्राम्य विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना विभाग, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग व अन्य विभाग द्वारा सक्रिय सहभागिता किया जा रहा है। जिला स्तरीय शुभारम्भ अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एन0सिंह व डा.ओपी शुक्ला, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह,अधिशासी अधिकारी ज्ञानपुर राजेन्द्र दूबे, सहित अन्य अधिकारीगण, जनमानस, सम्मानित मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।