भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा कंपोजिट विद्यालय डभका विकासखंड औराई में “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” का शुभारंभ किया गया जिसमें उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को अल्बेंडाजोल 400 की गोली खिलाई। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के बारे में कड़ी मेहनत, स्वच्छता एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी का अच्छे स्वास्थ्य पर पूर्ण अधिकार है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि कोई भी बच्चा टैबलेट लेने से न छूटे। उन्होंने कहा कि जनपद में बच्चों को एल्बेन्डाजॉल की टेबलेट खिलाये जाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार चक
द्वारा बताया गया कि कृमि संक्रमण से बच्चों/किशोर/ किशोरियों में कुपोषण एवं खून में कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है। सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता। यह दवा वर्ष में 02 बार 01-19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों किशोर किशोरियों को खानी चाहिए। उनके द्वारा बच्चों को इस गोली के लाभ और फायदे के बारे में बताया गया । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ओपी शुक्ला के द्वारा कीड़े से बचने के उपाय के बारे में बताया गया। उन्होने कहा कि कृमि संक्रमण की रोकथाम आसान है। खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें।आस-पास सफाई रखें। साफ पानी से फल व सब्जियों धोएँ। हमेशा साफ पानी पीयें, खाने को ढक कर रखें। नाखून साफ और छोटे रखें। जूते / चप्पल पहनें।हाथ साबुन से धोंऐं, विशेषकर खाने से पहले और शाँच के बाद।
सभी बच्चों एवं किशोर / किशोरियों को कृमि नियंत्रण की गोली (चबाने वाली) सभी सरकारी व सहायता प्राप्त/प्राइवेट विद्यालयों, मदरसों और आंगनबाडी केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध है। स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह गोली नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र में खिलवायी जायेगी। जो बच्चे छूट जायें उन्हें 14 अगस्त 2024 को मॉपअप दिवस पर गोली जरूर खिलवाएँ। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह,औराई अधीक्षक राहुल द्विवेदी, आरबीएसके प्रबंधक इरफान अख्तर और आरबीएस की टीम उपस्थित रही।