सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0 एन0 सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वर्तमान में खरीफ सीजन गतिमान होने के कारण फसल बीमा एवं उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं जाने हेतु समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने खरीफ सीजन में फसल बीमा के लाभ के लिए कृषकों से 31 जुलाई, 2024 तक अपनी फसलों का बीमा कराए जाने की अपील किसानों से की। कहा कि, कृषक इस जनपद में खरीफ सीजन हेतु धान, मक्का, उर्द, तिल, अरहर, ज्वार की फसल का बीमा, बीमित राशि के 2 प्रतिशत के प्रीमियम पर करा सकते है। यह उल्लेखनीय है कि, पिछले खरीफ सीजन में कुल 7.50 करोड़ धनराशि कृषकों को उनके बीमित फसल की क्षति के कारण क्लेम के रूप में बीमा कंपनी द्वारा दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा बीमा कंपनी,एवं एल0 डी0एम0 को निर्देशित किया गया कि, इच्छुक कृषकों की प्रीमियम को उनकी जोत एवं उनकी सहमति के आधार कर काटते हुए उसे पोर्टल पर जरूर अंकित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार द्वारा कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि, फसल बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए साथ ही इस कार्य में बैंक सखी का सहयोग भी लिया जाए। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताए गया कि, जनपद में उर्वरकों की लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित है। जिलाधिकारी द्वारा ए आर को – ऑपरेटिव को समितियों पर उपलब्ध उर्वरकों को समानता के आधार पर अधिक से अधिक कृषकों को पास मशीन के माध्यम से वितरित कराए जाने के निर्देश दिए गए। यह भी निर्देशित किया गया कि, उर्वरकों की ओवर रेटिंग, आभासी कमी पैदा करने, कालाबाजारी जैसी गंभीर अनियमितताओं पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, बीमा, सहकारिता, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, कृषि विभाग, राजस्व विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।