November 25, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा बुधवार को तहसील कार्यालय भदोही व औराई के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने विभिन्न पटल पर जाकर कार्यरत कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनके कार्यों, फाइलों व प्रपत्रों का रखरखाव, अलमारी, उपस्थिति पंजिका,आदि बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए साफ सफाई का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कोई भी अनाधिकृत व बाहरी व्यक्ति नहीं पाया गया।
इस अवसर पर डीएम ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि अनाधिकृत व बाहरी व्यक्तियों से कार्य करवाते हुए पकड़े जाने पर विधिक करवाई की जाएगी। उन्होंने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि न्यायालयों में लंबित वादों का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए शासन के मंशानुरूप त्वरित निस्तारण करते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाए। साथ ही डीएम ने जनपद के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनहित कार्यों को निष्पादित करें। जनहितार्थ के कार्यों में हिलाहवाली व न टालें। शिथिलता व‌ लापरवाही दर्शित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *