मंडलायुक्त ने की निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक
कुशीनगर। मंडलायुक्त गोरखपुर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में आज निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी सहित निर्वाचन कार्य में लगे समस्त आर ओ/ए ई आर ओ के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक दौरान ईपी रेशियों/जेंडर रेशियों/ महिला मतदाताओं का पंजीकरण/ 18-19 साल के मतदाताओं का पंजीकरण, दिव्यांग मतदाताओं का पंजीकरण, बेघर मतदाताओं का पंजीकरण सहित राजनीतिक दलों के साथ अन्य सभी बिंदुओं पर समीक्षा बैठक संपन्न की गई।
इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा जनपद के विधानसभाओं सहित कुल मतदेय स्थल की संख्या 2633 बताई गई, प्रोजेक्ट पापुलेशन कुल 45 04440 बताई गई, बर्तमान में मतदाता की संख्या 26 लाख 68967, ईपी रेशियों 5 9.25, जेंडर रेशियो 896.68, नियुक्त बीएलओ कुल 2633 तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 23-01-2024 के संबंध में जानकारी दी गई। मंडलायुक्त द्वारा जनपद में ईपी रेशियों का विधान सभावार आंकड़ा संतोषजनक नही पाए जाने पर विधानसभा खड्डा व तमकुही के खंड विकास अधिकारी व तहसीलदार के माध्यम से जांच कराए जाने हेतु निर्देशित दिए गए। इसी प्रकार फाजिलनगर क्षेत्र के देव पोखर में मतदाताओं की संख्या कम होने पर पर ए आर ओ से पूछताछ की गई तथा इसे ठीक कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया । एज कोहार्ट के सभी को वेरीफिकेशन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी से भी दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में जानकारी ली गई, जिस पर संतोष व्यक्त किया गया इसके अलावा निर्वाचन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ किए गए । जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बूथ पर ट्राई साइकिल की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके अलावा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों के बूथों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गई। निर्वाचन दौरान नियुक्त होने वाले कार्मिकों की समीक्षा दौरान मुख्य विकास अधिकारी व डीआईओ एनआईसी से जानकारी ली गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया की पर्याप्त मात्रा मैनपावर उपलब्ध है । विगत निर्वाचन दौरान हुई कार्यवाहियों /एफ आई आर के संबंध में भी जानकारी ली गई तथा कितने बूथ क्रिटिकल /वर्नेबुल है की भी जानकारी ली गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 2022 के निर्वाचन से वर्तमान तक क्रिटिकल व वर्नेबुल बूथों में अंतर न होने का कारण पूछा गया तथा संबंधित एसडीएम को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बूथों की जांच करा ली गई है जो भी कमियां थी उसे सही कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया के 3 दिन के अंदर सभी बूथों का आवश्यक सभी सुविधाओं की जांच करा कर उसकी रिपोर्ट सीडीओ को उपलब्ध कराई जाए। मंडलायुक्त द्वारा मॉडल बूथों की जानकारी पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि हर ब्लॉक /नगर पंचायत क्षेत्र में दो बूथ बनाए जाएंगे तथा हर विधानसभा में 8-10 मॉडल बूथ बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है । इसी के क्रम में डीपीआरओ से कैमरे के संबंध में पूछताछ की गई। एवं निर्वाचन दौरान छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की उपलब्धता के संबंध में प्रभारी आरटीओ से पूछताछ की गई एआरटीओ द्वारा बताया गया की बड़ी गाड़ियों में 725 बसों की आवश्यकता है जो जनपद में 385 के लगभग है तथा छोटी गाड़ियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिस पर मंडलायुक्त द्वारा मांग पत्र तैयार कर संबंधित को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किए गए। उन्होंने कहा कि प्रयास करें कि बड़ी वाहनों की उपलब्धता जनपद स्तर से ही हो जाए अन्यथा की स्थिति में डिमांड करें। शस्त्र लाइसेंस के संबंध में भी मंडल आयुक्त द्वारा जानकारी ली गई जिस क्रम में बताया गया कि जनपद में 4314 लाइसेंस है तथा शस्त्र की मात्र एक दुकान बताई गई जिसे मंडलायुक्त द्वारा शीघ्र जांच किये जाने हेतु निर्देशित किया। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने बैठक में उपस्थित सभी उप जिला मजिस्ट्रेट सहित आरओ/एईआरओ तथा निर्वाचन में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गए कार्यो को भली भांति अध्ययन कर अपने दायित्वों के प्रति सजग होकर समय से सभी तैयारियां पूर्ण कर लें अन्यथा की स्थिति में स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी जिस स्तर पर कमियां हैं उसे समय रहते पूर्ण करा ली जाय। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मतदाता पुनरीक्षण दौरान हुए अपडेशन की जानकारी देते हुए बताया गया की अथक प्रयासों के बाद 80 हज़ार मतदाताओं का डिलिशन करवाया गया तथा 1 लाख 13 हजार नए मतदाताओं को जोड़ा गया है। इसके साथ ही अलग अलग विधानसभावार भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि बैठक दौरान जिन बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है उन सभी बिन्दुओं पर अपनी देख रेख में शत प्रतिशत सभी कार्यों को पूर्ण करा लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा जॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी कसया अंकिता जैन, सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट/तहसीलदार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।