October 31, 2024
District Police was honored by DM SP by giving various medals and citations from the government and district level for their excellent work.

District Police was honored by DM SP by giving various medals and citations from the government and district level for their excellent work.

डीएम एसपी द्वारा जनपदीय पुलिस को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शासन व जिला स्तर से विभिन्न पदक व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
अजीत विक्रम
गाजीपुर। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन गाजीपुर स्थित परेड ग्राउण्ड पर आयोजित भव्य पुलिस परेड के पश्चात् मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी गाजीपुर व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा जनपदीय पुलिस में कार्यरत विभिन्न कर्मचारियों को उनके *वर्ष 2023* के सेवा काल में किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु शासन व जिला स्तर से विभिन्न पदक व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया जिसका विवरण निम्नवत् है- वर्ष 2023 में गृह मंत्रालय भारत सरकार की रैंकिंग में *थाना सादात* जनपद गाजीपुर को प्रदेश में *बेस्ट पुलिस स्टेशन* के रूप में चयनित किये जाने के फलस्वरूप थानाध्यक्ष सादात आलोक कुमार त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।उ0नि0 राजबलि यादव थाना सादात, रेडियो उ0नि0 सच्चिदानंद राय पुलिस लाईन व मु0आ0 उदय बहादुर यू0पी0 112 को गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ठ सेवा पदक, पुलिस लाईन में नियुक्त मु0आ0 धीरेन्द्र कुमार यादव, मु0आ0 रमाशंकर यादव, मु0आ0 भूपेन्द्र सिंह को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक,उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष नंदगंज को मा0 मुख्यमंत्री जी का वीरता पदक एवं प्रशस्ति पत्र, नि0 राजकुमार यादव वाचक पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय का उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह,नि0 भरत कुमार गौतम प्रभारी मानीटरिंग सेल, उ0नि0 नरेन्द्र कुमार दुबे कार्यालय अ0पु0अ0 नगर गाजीपुर व उ0नि0 प्रवीन कुमार थानाध्यक्ष खानपुर को पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 महोदय का सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, इसके अतिरिक्त जनपद में नियुक्त *37* अन्य पुलिस कर्मचारियों को उनके द्वारा *वर्ष 2023* में किये गये उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों हेतु पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *