November 22, 2024
चित्र संख्या 008

बहराइच l लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने व भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लेने को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल विशेश्वरगंज मतदान केन्द्र (कंछर) का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्र पर रैम्प व प्रकाश सहित मानक के अनुसार अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त न पाये जाने और मतदान केन्द्र पर बीएलओ का विवरण अंकित न होने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश तिवारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र नाथ द्विवेदी तथा पंचायत सचिव का अग्रिम आदेशों तक वेतन आहरित न किये जाने का निर्देश दिया।
मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि विगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में कंछर मतदान केन्द्र पर मात्र 25.96 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था। यहां पर मात्र 25 प्रतिशत मतदान होने की वजह जानने पर बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा डीएम को बताया गया कि मतदान केन्द्र से सम्बन्धित मतदाता सूची में ग्राम सुल्तानामाफी के नाम शामिल थे जिन्हें बड़ी में सूची से डिलीट किया गया है। डीएम ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया कि कंछर व सुल्तानामाफी की मतदाता सूची का मिलान करते शत-प्रतिशत डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाकर सूची को पूरी तरह त्रृटिरहित बनाया जाय। डीएम ने एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार व तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार को निर्देश दिया डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम डिलीटेशन कार्य का विरोध करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाय।
डीएम मोनिका रानी द्वारा तहसील प्रशासन को यह भी निर्देश दिया गया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य मतदान केन्द्रों की सूची में यदि डुप्लीकेसी की संभावना पायी जाती है तो उन्हें भी दुरूस्त कराया जाय। मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति तथा पीएम किसान सम्मान निधि में ई-केवाईसी इत्यादि की भी समीक्षा करते हुए प्रधान कृष्ण कुमार गिरी व कोटेदार को निर्देश दिया कि गांव के सभी वंचित लोगों का ई-केवाईसी व आयुष्मान कार्ड बनवाया जाये तथा सभी वंचित पात्र लोग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
मतदान केन्द्र कंछर के निरीक्षण हेतु पहुंची डीएम ने जूनियर हाईस्कूल विशेश्वरगंज के परिसर में आयोजित जागरूकता शिविर का भी निरीक्षण किया। शिविर में मौजूद बुज़ुर्ग महिलाओं सरस्वती, दयावती व जैतूना ने ने बताया कि उन्हें मिलने वाली अपरिहार्य कारणों से रूक गई जिससे उन लोगों को गुज़र-बसर करने में कठिनाई आ रही है। डीएम ने बुज़ुर्ग महिलाओं को आश्वस्त किया उन्हें शीघ्र ही पेंशन प्राप्त होने लगेगी। बुज़ुर्ग महिलाओं को पेंशन न मिलने की शिकायत का भी डीएम ने कड़ा संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत सचिव अनूप पाण्डेय पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल पेंशन सम्बन्धी जानकारी समस्या निस्तारण कराएं। डीएम ने शिविर में मौजूद ग्रामवासियों का आहवान किया कि आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *