October 30, 2024
District Magistrate Aryaka Akhauri hoisted the flag, administered the oath of unity and integrity

District Magistrate Aryaka Akhauri hoisted the flag, administered the oath of unity and integrity

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया ध्वजारोहण, दिलायी एकता और अखंडता की शपथ
कमलेश यादव
गाजीपुर । कलेक्ट्रेट गाजीपुर में 75वां गणतन्त्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलायी। इसके उपरान्त स्कूली बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितो को अंगवस्त्रम व मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं देते बधाई दी तथा रायफल क्लब सभागार में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो /आश्रितो को अंगवत्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश के महान विभूतियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूप जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की गयी,। जिलाधिकारी द्वारा समस्त छात्र/छात्राओं को उनकी मनमोहनक प्रस्तुति के लिय प्रशंसा करते हुये सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर धन्यवाद दिया। गणतंत्र दिवस समारोह मे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी , उपजिलाधिकारी सदर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, कलेक्ट्रेट के कर्मचारीगण उपस्थित थे। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया पुलिस लाईन पहुची जहां पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उनका स्वागत किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन मैदान में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिलाधिकारी ने झंडा फहराया तथा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली । परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि महोदय को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि ने परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि महोदया द्वारा सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना करते हुए मा0 मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिलाधिकारी उपस्थित लोगो को अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए लोगो को शासन के योजनाओ से अवगत कराया है। कार्यक्रम के अन्त में आगन्तुको में मिष्ठान का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार टप्प्, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, नागरिक पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी एवं आम जनमानस मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *