November 30, 2024
22

समयांतराल में गुणवत्तापूर्ण करें उद्योग बंधुओं की समस्याओं का समाधान: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जनपद के विभागीय अधिकारियों एवं औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक की गई।
बैठक में स्वदेशी पॉलिटिक्स कंपाउंड कवि नगर गाजियाबाद में सब फायर स्टेशन बनाए जाने के संबंध में स्वदेशी पॉलिटिक्स द्वारा प्रस्तुत डीपीआर का एक सप्ताह के अंदर परीक्षण कर उपलब्ध कराए जाने हेतु मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया तथा आगामी उद्योग बंधु बैठक में उक्त की प्रगति प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सौर ऊर्जा मार्ग ब्रिज विहार स्थित पुलिया के निर्माण के संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिया के निर्माण से पूर्व विद्युत लाइन शिफ्टिंग का कार्य 15 दिसंबर को प्रारंभ कर दिया जाएगा एवं लगभग 01 माह में पूर्ण हो जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा उक्त की पुष्टि किए जाने हेतु साहिबाबाद औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि श्री संजीव त्यागी को करने हेतु निर्देशित किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से खड़े वाहनों पर आरटीओ प्रवर्तन एवं पुलिस विभाग को नियमित रूप से चालान किए जाने तथा बैठक में उपस्थित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियो को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों को रोड साइड में खड़ा करवाए तथा स्थाई रूप से कोई भी वहां सड़कों पर खड़ा ना किया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों को जनपद में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना हेतु गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
औद्योगिक क्षेत्र एसएससी जीडी रोड, गाजियाबाद में विद्युत विभाग द्वारा कराई जा रहे हैं विद्युत अवस्थाना सुधार संबंधी कार्यों के पूर्ण कार्य जाने तथा से शेष कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के संबंध में औद्योगिक संगठनों द्वारा विद्युत विभाग की प्रशंसा की गई। जिलाधिकारी द्वारा शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करते हुए प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
ईएसआईसी अस्पताल साहिबाबाद में उपलब्ध सुविधाओं एवं श्रमिकों एवं मरीजो को दिए जाने वाले उपचार के संबंध में स्पष्ट जांच कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद को निर्देशित किया गया।
दिल्ली सहारनपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कराई जा रहे पेचवर्क एवं डामरीकरण के कार्य पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को उक्त सड़क एवं नल की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए इसका स्थाई समाधान निकाल कर नए एस्टीमेट बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं उक्त एस्टीमेट को शासन को प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रोनिका सिटी लोनी औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उप महाप्रबंधक यूपीएसआईडीए को अग्निशमन केंद्र की स्थापना हेतु एस्टीमेट तैयार कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
सिखेड़ा रोड औद्योगिक क्षेत्र में 500 मी खंडजे के निर्माण के संबंध में जिला पंचायत द्वारा किए जा रही टेंडर प्रक्रिया में उत्पन्न एफडीआर वेरिफिकेशन की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत परिषद के प्रतिनिधि को संबंधित बैंकों के संपर्क नंबर एवं प्रकरण का विवरणअग्रणी जिला प्रबंधक एवं उपायुक्त उद्योग को उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
शिबली औद्योगिक क्षेत्र नियर गंगा नहर मुरादनगर की मुख्य सड़क के निर्माण के संबंध में जिला पंचायत परिषद के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सड़क एवं नालियों के निर्माण हेतु एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है जो आगामी बोर्ड बैठक में रखकर स्वीकृत कराया जाएगा।
नगर पालिका परिषद मुरादनगर द्वारा का निर्धारण एवं नामांतरण अप विधि 2018 सरकारी रिजल्ट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित शासनादेश के क्रम में गृह कर की दरें नए शासनादेश के अनुसार ही जमा किया जाय तथा डॉक्टर टैक्स को जमा करने की अवधि 31 दिसंबर 2024 तक निर्धारित की गई। जिलाधिकारी द्वारा औद्योगिक संगठन के अनुरोध पर उनका हाउस टैक्स शीघ्र जमा कराए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मुरादनगर को निर्देशित किया गया।
नगर निगम से संबंधित सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा उठान आदि समस्याओं पर जिलाधिकारी गाजियाबाद द्वारा उनकी ओर से नगर आयुक्त नगर निगम को पत्र प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत संचालित निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरांत लंबित प्रकरणों पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष प्रकट करते हुए कड़े निर्देश दिए गए कि सभी विभाग निर्धारित समय अंतर्गत प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को सभी प्रकरणों पर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा बैठक में प्रतिभाग हेतु धन्यवाद प्रकट करते हुए बैठक का समापन किया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग, श्रीनाथ पासवान द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद के सहायक पर्यावरण अभियंता के संतोष, लोक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि, अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल गाजियाबाद, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण गाजियाबाद, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड, उपमहा प्रबंधक यूपीएसआईडी ए गाजियाबाद, सहायक आयुक्त खाद्य विभाग गाजियाबाद, औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजियाबाद, परियोजना अधिकारी यूपीएसआइडीए ट्रॉनिका सिटी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला पंचायत परिषद गाजियाबाद, अधिशासी अभियंता, सिविल, नगर निगम गाजियाबाद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *