ललितपुर- राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, ललितपुर में सातवें राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2024 का जनपद स्तरीय कार्यक्रम कन्वर्जेन्स विभागों के आपसी समन्वय एवं सहयोग से आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, 06 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन, स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम के अन्तर्गत सुपोषित बच्चों के अभिभावकों को प्रमाण-पत्र एवं उनका सॉल के द्वारा सम्मान किया गया, सैम बच्चों को पोषण किट का वितरण किया गया, एसएनपी एवं मिलेट आधारित रेसिपी प्रदर्शनी/प्रतियोगिता, वेस्ट मैटेरियल से बनाये गये खिलौनों की प्रतियोगिता (ट्वायथान), पोषण आधारित मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता, सैम/मैम बच्चों की सही पहचान, अनुश्रवण एवं स्वास्थ्य प्रबन्धन आदि से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त आयोजित कार्यक्रमों में ऑगनबाड़ी कार्यत्रियों एवं आम जनमानस के द्वारा बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय पोषण आयोजन के साथ ही जनपद स्तरीय युवा महोत्सव एवं विज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
स्वास्थ एवं पोषण पर स्कूल के बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कालेज ललितपुर की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता में सुश्री सोनम कुशवाहा पुत्री चन्दन लाल को प्रथम, सुश्री मुस्कान पुत्री मुकेश को द्वितीय तथा सुश्री कंचन पुत्री भरतलाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उपरोक्त आयोजित कार्यक्रम में रामरतन कुशवाहा विधायक सदर, कैलाश निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत, ललितपुर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, कमलाकान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, नन्दलाल सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, ललितपुर, राजेश कुमार बघेल, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी/जिला युवा कल्याण अधिकारी, ललितपुर, नीरज कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, ललितपुर, श्रीमती पूनम मलिक, प्राचार्या, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, ललितपुर, सुश्री खुशबू यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, समस्त प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविकायें, अन्य अधिकारीगण, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां/सहायिकाओं, अन्य कर्मचारियों, स्कूल के बच्चों एवं आमजनमानस द्वारा प्रतिभाग किया गया।