ललितपुर- जिला स्तरीय निवेश समिति (एम0ओ0यू0) की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। निवेश सारथी पोर्टल पर हुये अब तक के निवेश सम्बन्धी प्रस्तावों पर चर्चा की गयी एवं साथ एम0ओ0यू0 से सम्बन्धित विभागों से उनके द्वारा निवेशित इकाईयों को आ रही कठिनाईयों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। अध्यक्ष महोदय ने विभागवार समीक्षा करते हुये प्रत्येक विभागों को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहे एम0ओ0यू0 की गहन जाँच कर उस एम0ओ0यू0 की अद्यतन स्थिति से पोर्टल पर अवगत कराये। इकाईयों को किसी भी स्तर की समस्या का समाधान व्यक्तिगत रूचि लेकर दूर कराये जिससे कि जिले में निवेश का वातावरण तैयार हो, जिन इकाईयों द्वारा रूचि नही ली जा रही है उन्हें उच्च स्तर पर अवगत कराते हुये निरस्त करायें।
उक्त बैठक में यू0पी0 नेडा से राजेश बघेल, यू0पी0सीडा से सन्दीप कुमार, दुग्ध विकास विभाग झाँसी से रामकृष्ण वर्मा, सहकारिता विभाग से ओम प्रकाश यादव अपर जिला सहकारी अधिकारी (सहकारिता), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ललितपुर से विनोद कुमार शर्मा सहायक आयुक्त खाद्य- द्वितीय, खनन विभाग से अमितोष वर्मा जिला खान अधिकारी, वन विभाग से विवेक कुशवाह अनुसंधान सहायक, आशीष आनन्द वन दरोगा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ0 देशराज सिंह, मत्स्य विभाग से के0पी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, ओ0पी0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी ललितपुर उद्यमी मित्र ललितपुर उपस्थित हुये, बैठक का संचालन अतहर जमाल उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया है।