November 24, 2024
9

भदोही। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित यूआरसी में मंगलवार को एक दिवसीय मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 19 छात्र-छात्राओं का परिक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया।
दिव्यांग के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिव्यांग बच्चों को दिलाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं को दिलाने के लिए सरकारी विद्यालयों में मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां पर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा। जिन बच्चों को चश्मे की जरूरत है। उनके लिए चश्मा की व्यवस्था कराई जा रही है। आज प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा व जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देशन में यूआरसी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 49 बच्चों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया। उनमें से 19 छात्र-छात्राओं को मेडिकल बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। कैंप में दिव्यांग बच्चों का परीक्षण एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र
डॉ.चंद्रबली पटेल आर्थाेपेडिक सर्जन ने 8, डॉ.मुकुल पांडेय सर्जन ने 3, डॉ.अभिनव पांडेय साइकिट्रिशियन, डॉ.अशोक परासर नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने 8 बच्चों का प्रमाण पत्र जारी किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से सामाजिक स्वास्थ्य कत्री डॉ.शांति, महमूद आलम, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.जेपी सिंह, स्पेशल एजुकेटर सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, मीरा प्रजापति, श्याम बहादुर यादव, विजय मौर्य, राणा गोविंद, मनोज कुमार, मनोज सिंह, विवेक पाठक व शक्तिमान उपाध्याय आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *