November 24, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह द्वारा आगामी श्रावण मेला व
कांवड यात्रा-2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद भदोही के मुख्य कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग का निरीक्षण कर उन्होंने समस्त तैयारी पूर्ण कर उचित व्यवस्थापन करने के लिए तथा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.जयवीर सिंह के साथ निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक डायवर्जन प्वाइंट, कांवड़ शिविरों एवं वाहन पार्किंग के लिए चिंहित स्थानों, बैरिकेटिंग व्यवस्था, कांवड़ मार्ग पर लगाए जा रहे चेतावनी,
सांकेतिक बोर्ड एवं मेडिकल कैंप के लिए चिंहित स्थानों को देखा। उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही
पुलिस पिकेट तैनात करने और पुलिस गश्त बढानें, सीमावर्ती जनपदों से सामन्जस्य स्थापित कर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किए जाने के लिए डीआईजी ने निर्देश दिए। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर कांवड़ यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के दृष्टिगत संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समय से अवगत कराये जाने एवं ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी कांवड़ यात्रियों के प्रति सौहार्दपूर्ण व विनम्र व्यवहार करने एवं सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का दृढ़ता पूर्वक निर्वहन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *