भदोही। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र
मिर्जापुर आरपी सिंह ने सोमवार को कैंप कार्यालय में परिक्षेत्र के जनपद सोनभद्र व भदोही के पुलिस अधीक्षक के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने दोनों एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीआईजी ने जनपद में अपराध एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए वांछित, पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण व भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया। चोरी के घटनाओं की रोकथाम,
अवैध शराब, अवैध शस्त्र रखने वालों, क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिए गए। डीआईजी ने आगामी धनतेरस, दीपावली गोवर्धन पूजा, भाई-दूज, छठ पूजा आदि पर्वों पर आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने जनपद के थाना क्षेत्रों में सर्राफा बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौकों तथा मुख्य मार्गों पर अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते हुए संदिग्धों के सत्यापन एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए गए। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत ढ़ाबा, होटल, बस स्टैंड आदि संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी चेकिंग किया जाए। दीपावली पर्व पर पटाखों की दुकानें लगाई जाती है। इसलिए यह आवश्यक है कि पटाखों के निर्माणकर्ताओं के लाईसेंस चेक किए जाएं एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी दशा में पटाखों का अवैध भंडारण न होने पाएं।