भदोही। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्र ज्ञानपुर में गुरुवार को पीसीएस-2023 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित हुए धीरेंद्र कुमार यादव पहुंचे। जहां पर उनको बुकें देकर जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चयनित हुए धीरेंद्र कुमार यादव मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्र के छात्र-छात्राओं से काफी देर तक बातचीत की और उनका मोटिवेशनल क्लास लिया। उनके द्वारा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बारे में टिप्स दिए गए। उन्होंने कहा कि अगर मन में कुछ करने का हौसला और जज्बा हो तो सफलता आपके कदमों को चूमेंगी। लेकिन इसके लिए आपको लगकर पढ़ाई करनी होगी। वहीं तैयारी आपकों इस सफलता की ओर ले जाएगी। जैसे हमने सफलता हासिल की है। धीरेंद्र कुमार यादव भदोही क्षेत्र के मोढ़ के मूल निवासी हैं। वे अपनी परीक्षा की तैयारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केंद्र हापुड़ से की है।
इस मौके पर नोडल अधिकारी पंकज पटेल, कोर्स को- ऑर्डिनेटर संतोष कुमार चौरसिया, सत्यप्रकाश यादव, सोनाली सरोज, दिनेश कुमार पाठक आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।