श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य रैली
*शीत लहर पर भारी है राम लहर, मंदिर पुजारी मुन्नू बाजपेई मां अष्टभुजी खंड विद्या पीठ खगिया खेड़ा!*
*सतांव,रायबरेली* आने वाली २२/०१/२०२४ दिन सोमवार को होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्राम खगिया खेड़ा में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भगवान श्री राम,लक्ष्मण,माता जानकी,सहित विश्वामित्र,हनुमान जी की झांकी निकाली गई जोकि खगिया खेड़ा के हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री कृष्णपुर ताला,ठकुराइन खेड़ा,भागी खेड़ा,अमवन,दल्ली खेड़ा,कोंसा,बींझे स्वर,गोझरी,गढ़ी दुलाराय,गुरुबक्शगंज होते हुए अष्टभुजी खंड विद्या पीठ खगिया खेड़ा मंदिर में प्रसाद वितरित कर समाप्त की गई।जिसमें सभी लोगों को यह संदेश गया है कि हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था आज वह साकार हो गया है जिसके चलते हम सभी राम भक्त खुश होकर भगवान श्री राम,लक्षण,माता जानकी सहित विश्वामित्र की झांकी निकालकर खुशी मना रहे हैं,और लोगों बताया जा रहा है कि पहले लंका विजय के बाद अयोध्या में प्रभू श्री राम के आने पर घर-घर दिए जलाए गए थे,वही क्षण एक बार फिर आ रहा है।जो २२ जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा पर हर घर में दीपोत्सव मनाया जायेगा।बताया यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में जिस-जिस देश में भी हिंदू हैं वहां पर जश्न मनाने की पूरी तैयारी की जा रही है उक्त बातें कोंसा सेक्टर संयोजक भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय बाजपेई एवं भाजपा नेता पूर्व ग्राम प्रधान तिलक सिंह कोंसा ने कहा कि आने वाली २२जनवरी २०२४ दिन सोमवार को प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित दीप उत्सव को लेकर हर किसी को बेसब्री से इंतजार है वही आज रायबरेली जिले के सतांव ब्लॉक के अंतर्गत कोंसा ग्राम पंचायत में एक अलग ही आलौकिक दृश्य देखने को मिल रहा है,कोंसा सेक्टर संयोजक अजय बाजपेई एवं कोंसा पूर्व ग्राम प्रधान तिलक सिंह ने कहा कि रायबरेली लोकसभा के प्रत्येक घर में पांच दीप जलाने का संकल्प लेकर आया हूं हर घर में दीपक जलाने के लिए सबको प्रेरित कर रहा हूं राम काज की पहली प्राथमिकता है हर किसी के लिए २२जनवरी का दिन सबसे बडा सौभाग्य का होगा जिसमें सभी लोग खुशी से मनाएं।इस मौके पर मां अष्टभुजी खंड विद्या पीठ खगिया खेड़ा मंदिर के पुजारी मुन्नू बाजपेई,लाल पंडित जी,अनुज बाजपेई,अशोक बाजपेई,प्रदीप तिवारी,विनोदी त्रिवेदी,शुभम शर्मा,सोहन लोधी, हरिओम तिवारी,श्री पाल बाबा राजबहादुर,मनीष पांडे,लल्ला,चंद्र शेखर,आशीष सिंह,सन्नी बी.डी.सी,सुरेश लोधी,मोनू बाजपेई,संत केश,मोबाइल शॉप,अनुज कुलदीप त्रिवेदी,भजन लोधी,संदीप त्रिवेदी,अभिषेक मिश्रा,अंकित साहू, जितेंद्र शर्मा,एवं समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी रैली में मौजूद रहे।