सोनभद्र। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ के छठवें दिन बीते वृहस्पतिवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा परिसर गुंजायमान रहा। विशाल भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि भिखारी बाबा आश्रम परिसर में नौ दिवसीय मारुति नंदन महायज्ञ,गरीब कन्याओं का शुभ विवाह एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रेवती रमण तिवारी के जरिए मारुति नंदन महायज्ञ कार्यक्रम संपन्न कराया जा रहा है। मुख्य यजमान विवेकानंद एवं खुशबू देवी ने विधिवत पूजन अर्चन किया। इसके बाद जड़ी बूटी से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी गई। भिखारी बाबा ने बताया कि, जड़ी बूटी से बनी औषधीय हवन सामग्री से यज्ञ में आहुति दी जा रही है, ताकि वातावरण दूषित न हो और हो रही तरह तरह की संक्रामक बीमारियों से भी लोगों को मुक्ति मिल सके। विशाल भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सत्यनारायण महाराज, हीरा, उर्मिला देवी, परमानंद मौर्य, चिंता मौर्या, रिशिता केसरी, विमला देवी, रजवंती मौर्या, कालो देवी, शांति, संत सूरज महाराज, राजेंदर, मुन्ना बाबा, सुभराम महाराज ,रामप्यारे, गणेश, लाला, प्रहलाद, दीनदयाल, रामा देवी, जगरनाथ, शालिक राम साहू, सरिता देवी, जय प्रकाश केशरी आदि लोग मौजूद रहे।